October 18, 2024
4
शिकायककर्ता अजीत सिंह के 99,000/- रुपये साइबर क्राइम सेल द्वारा कराये गये वापस
टी 0 बी 0 लाल
   बलरामपुर/     शिकायतकर्ता अजीत सिंह पुत्र  योगेन्द्र प्रताप सिंह निवासी बसन्तपुर बलदेवनगर थाना पचपेड़वा, बलरामपुर ने    28.12.2024 जनपदीय साइबर क्राइम सेल पहुंचकर शिकायत की थी कि “शिकायतकर्ता एयरटेल पेमेन्ट बैंक का खाताधारक है।दिनांक 28.12.2023 को जालसाजो के द्वारा अपने को एयरटेल पेमेन्ट बैंक का अधिकारी बताकर खाते को फ्रीज होने से बचाने के लिए धोखाधड़ी करके ओटीपी लेकर मेरे एयरटेल पेमेन्ट बैंक खाते से 1,19,000 रुपये निकाल लिए गए हैं”। जिस पर पुलिस अधीक्षक  बलरामपुर ने जनपदीय साइबर क्राइम सेल को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।  साइबर क्राइम सेल द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए उक्त धनराशि संबंधित बैंक/गेटवे के माध्यम से बरामद करते हुए धोखाधड़ी की धनराशि 99,000 रुपये शिकायतकर्ता के बैंक खाते में वापस करा दी गयी है।शेष कार्यवाही की जा रही है। शिकायतकर्ता द्वारा धोखाधड़ी की धनराशि अपने बैंक खाते में वापस मिल जाने पर  जनपदीय साइबर क्राइम सेल व बलरामपुर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *