October 26, 2024
8
आत्मिक स्तर पर स्थित रहकर सुंदर जीवन जीने का अनूठा पाठ पढ़ाया:आचार्य
बुलंदशहर जहाँगीरपुर में श्री राधा कृष्ण प्रचार मंडल द्वारा आयोजित श्री मद भागवत कथा के छठे दिन की कथा में नंदोत्सव व भगवान कृष्ण के जन्म एवं लीलाओं की कथा आचार्य अतुल कृष्ण महाराज ने सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
आचार्य श्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों के घरों से माखन चोरी की। इस घटना के पीछे भी आध्यात्मिक रहस्य है। दूध का सार तत्व माखन है। उन्होंने गोपियों के घर से केवल माखन चुराया अर्थात सार तत्व को ग्रहण किया और असार को छोड़ दिया।
प्रभु हमें समझाना चाहते हैं कि सृष्टि का सार तत्व परमात्मा है। इसलिए असार यानी संसार के नश्वर भोग पदार्थों की प्राप्ति में अपने समय, साधन और सामर्थ को अपव्यय करने की जगह हमें अपने अंदर स्थित परमात्मा को प्राप्त करने का लक्ष्य रखना चाहिए। इसी से जीवन का कल्याण संभव है।
कथा व्यास ने बताया कि वास्तविकता में श्रीकृष्ण केवल ग्वाल-बालों के सखा भर नहीं थे, बल्कि उन्हें दीक्षित करने वाले जगद्गुरु भी थे। श्रीकृष्ण ने उनकी आत्मा का जागरण किया और फिर आत्मिक स्तर पर स्थित रहकर सुंदर जीवन जीने का अनूठा पाठ पढ़ाया
कथा में इस अवसर पर कथा के यजमान प्रदीप अरविंद सिंह कुलभूषण शर्मा प्रधानाचार्य पब्लिक इंटर कालेज,संजीव शर्मा, कुवरसैन शर्मा ,अशोक वर्मा, एडवोकेट दिव्यांक गौड़ हिमांशु कौशिक मंडल संयोजक भाजयुमो जेवर, आदि सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित होकर कथा लाभ ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *