माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को बजाज पावर प्लांट चिगलौआ ललितपुर का भ्रमण कराया गया
पहल टुडे
ललितपुर- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की उपलब्धियों को व्यापक स्वरूप देने उद्देश्य से वैज्ञानिक शोध प्रयोगशालाओं / औद्योगिकी संस्थानों का भ्रमण एवं वैज्ञानिक व्याख्यान कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद से कक्षा 9 से 12 तक के 100 विद्यार्थियों के वैज्ञानिक शोध प्रयोगशालाओं/औद्योगिकी संस्थानों का भ्रमण कराया गया अक्षय त्रिपाठी जिलाधिकारी ललितपुर एवं ओमप्रकाश जिला विद्यालय निरीक्षक ललितपुर द्वारा दो बसो को हरि झंडी दिया कर रवाना किया गया जिलाधिकारी ने छात्र एवं छात्राओं को शुभाशीष देते हुए कहा कि आप सभी देश का भविष्य है बहुत अच्छे से अपनी पढाई करे एवं इस तरह की ज्ञान बर्धक क्रिया कलापो में प्रतिभाग कर अपना सर्वांगीण विकास करके अपना एवं अपने विद्यालय का नाम रोशन करे जिला विद्यालय निरीक्षक सर ने छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त होता है जिससे विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती बजाज पावर प्लांट चिगलौआ में ई अर्पित पारिख एवं ई हनुमान सिंह, द्वारा व्याख्यान कार्यक्रम कराया गया।
आप दोनों के द्वारा कोयले के द्वारा कैसे बिजली बनाई जाती है विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई छात्र एवं छात्राओं को विद्युत के सदुपयोग करने की शपथ दिलाई गई विद्यार्थियों में अध्ययन यात्रा में काफी उत्साह दिखाई दिया जनपद के 10 विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 के 100 मेरीटोरियस एवं विज्ञान विषय में विशेष रुचि रखने वाले का विद्यार्थियों चयन किया गया विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद लखनऊ उत्तर प्रदेश शासन के तत्वाधान में जिला विज्ञान क्लब ललितपुर के अंतर्गत एक औद्योगिक संस्थानों के भ्रमण एवं वैज्ञानिक व्याख्यान कार्यक्रम के अंतर्गत बजाज पावर प्लांट चिगलौआ एवं सोलर प्लांट महर्रा का भ्रमण 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को दो बसों द्वारा कराया गया,बसों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिलाधिकारी महोदय ने इस अवसर पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करते हैं एवं देखकर बच्चे अधिक सीखते हैं शैक्षिक भ्रमण से उनके अंदर की जिज्ञासा शांत होगी।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की इस प्रकार की पाठ्य सहगामी क्रियाएं माध्यमिक शिक्षा में अनवरत जारी रहेगी जिससे आप लोगों को भविष्य के लिए तैयार किया जा सके। बजाज पावर प्लांट में इंजीनियर अर्पित द्वारा पावर प्लांट में छात्र छात्राओं को भ्रमण कराया गया बताया कि 1960 मेगावाट की बिजली तैयार की जाती है।इस अवसर पर शिक्षक पवन कुमार जैन, राहुल जैन,धीरेंद्र जैन,दिनेश चौरसिया,अवतार सिंह अंकिता जैन,नम्रता आदि शिक्षक शिक्षिकाएँ भी छात्र, छात्रों के साथ भ्रमण पर गए।