नौगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों में बंटे कम्बल तो गरीबो के चेहरे पर आ गई मुस्कान
भदोही। ठंड को देखते हुए जहां शासन प्रशासन स्तर से गरीबो में गर्म कपड़े व कम्बल वितरित किया जा रहा है तो वहीं समाजसेवियों द्वारा भी उन गरीबो का ख्याल किया जा रहा है। वहीं अखिल भारतीय मानवाधिकार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इम्तियाज़ खां ने शुक्रवार को चंदौली जनपद के नौगढ़ तहसील अंतर्गत ग्रामसभा जयमोहनी पोस्ता में गरीबो, असहायों तथा जरूरतमंदों में कम्बल वितरण किया गया। ग्रामसभा से ही नही दूर दराज से भी काफी तायदाद में आए जरूरतमंद, असहाय व गरीबो को अखिल भारतीय मानवाधिकार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इम्तियाज़ खां ने अपने करकमलों से कम्बल वितरित किया। वहीं ग्रामसभा के प्रधान किरन यादव ने भी उन जरूरतमंदों में कम्बल वितरित किया गया। वहीं गरीबो असहायों एवं जरूरतमंदों को कम्बल मिले तो उनके चेहरे खिल उठे और दुआएं देते हुए चले गए। इस मौके पर श्री खां ने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा होता है। कहा सबसे बड़ा पुण्य का काम गरीबो व जरूरतमंदों की मदद व उनके समय पर काम आ जाना ही होता है। कहा शहरों में तो गरीबो को कोई न कोई मदद कर देता है है लेकिन गांव ग्राम में गरीबो व जरूरतमंदों के पास मदद करने के लिए बहोत कम ही लोग पहुंच पाते है। श्री खां ने कहा ऐसे गरीबो की सेवा करना ईश्वर को बहोत ही भाता है। श्री खां के गांव में पहुंचने से ग्राम प्रधान किरन यादव ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया तो वहीं गरीबो व जरूरतमंदों की भारी भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।