November 22, 2024
2
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में 15 जोड़ों परिणय सूत्र में बंधे, अतिथियों ने दिया आशीर्वाद
पनवाड़ी, महोबा। जनपद के विकासखंड पनवाड़ी में मख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 15 जोड़ों नें एक दूजे का हाथ थामकर साथ जीने मरने की कसमें खाई। ब्लॉक परिसर में सामूहिक विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ विद्वान ब्राह्मण दीपक व्यास एवं अरुण दीक्षित द्वारा  संपन्न करवाया गया। बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवार के जोड़े को वैवाहिक जीवन जीने तथा नयी गृहस्ती के लिए कन्या के बैंक अकाउंट में सरकार द्वारा आर्थिक सहायता हेतु 35 हजार रुपए की धनराशि ट्रांसफर की जाती है साथ ही जरुरी सामान जैसे कपडे, बर्तन आदि के लिए 10 हजार रूपये की धनराशि और जोड़े को सामूहिक विवाह आयोजन पर खर्चे के रूप में 6 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है। इस प्रकार से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कुल मिलकर एक जोड़े के विवाह पर 51 हजार रुपए की धनराशि की सहायता दी जाती है। शुक्रवार को पनवाड़ी ब्लाक परिसर में संपन्न हुए वैवाहिक सम्मेलन में ब्लॉक प्रमुख दंपत्ति नें एक लड़की का कन्यादान किया और उपहार स्वरूप एक चांदी का सिक्का भेट किया कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी संतराम, एडीओ पंचायत कमलेश अनुरागी , ब्लाक प्रमुख अंजना अनुरागी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीप्रकाश अनुरागी, प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी,भाजपा नेता दिग्विजय दुवे,श्रीप्रकाश मिश्रा, नीरज द्विवेदी,  मंगल महान ,संतोष विश्वकर्मा, सचिव राहुल पाठक,निर्देश कुमार,विनय सिंह,अरविंद तिवारी,धर्मवीर,गणेश गुप्ता,रामआसरे यादव, अलोक द्विवेदी, पुष्पेंद्र वहादुर, मुहम्मद सैफ,हरवंश अनुरागी,प्रधान रमाकांत (बबलू) रावत,मनोज पटेल, रोहित राजपूत सहित ब्लॉक के समस्त ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *