हरदोई पाली। गेंहू की फसल की रखवाली कर रहे एक किसान को आवारा सांड़ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई शुरू की है। थाना क्षेत्र के गांव कछेलिया निवासी राजेश्वर गुप्ता गांव में रहकर खेती किसानी का काम करते थे। परिजनों ने बताया कि सुबह दस बजे के आसपास राजेश्वर खेत में खड़ी गेंहू की फसल की रखवाली करने के लिए गए थे। शाम तक घर वापस नही आए तो परिजनों ने खेतों की तरफ जाकर उनकी खोजबीन शुरू की। खेत पर राजेश्वर के नही मिलने पर परिजन खेतों में इधर उधर तलाश करने लगे। तभी गांव के पूरब झाड़ियों में राजेश्वर लहूलुहान अवस्था मे मृत पड़े हुए मिले। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक सांड़ घूमता रहता है। कई किसानों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है। उसी के हमले से राजेश्वर की मौत हुई है। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राय ने बताया कि राजेश्वर के शरीर में सांड़ के सींग के निशान बने हुए है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।