November 22, 2024
4
शासन की योजनाएं जन-जन तक पहुंचे यही हमारा लक्ष्य – रोमी पाठक
मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत चतरा में  ब्लाक स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन।
सोनभद्र। विकास खण्ड चतरा के सभागार में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति , बाल विवाह एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की संयुक्त बैठक व कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चों के संरक्षण एवं सुरक्षा के साथ ही कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार की गयी। जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के ऑनलाइन साइट के बारे मे बताते हुए  योजनान्तर्गत अधिक लाभार्थियों को लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य से आम जनमानस को और अधिक से अधिक जागरूक करने के साथ ही पात्र लाभार्थियों का आवेदन कराने की बात कही गई एवं  जिन लाभार्थियों  का अभी पैसा नहीं आया है उनको अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म लाकर जिला प्रोबेशन कार्यालय लोढी सोनभद्र  में चेक कराने को कहा गया तथा आवेदन सही श्रेणी में  कराने हेतु बताया गया। ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि, रावर्टसगंज, करमा नगवां ब्लाक में भी बैठक आहूत करते हुए कार्ययोजना तैयार हो गयी। ब्लाक स्तरीय बैठक पश्चाताप चयनित  बाल मित्र ग्राम पंचायतों में भी बैठक व कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, डिस्ट्रिक्ट मिशन कोर्डिनेटर नीतू यति, बाल विकास परियोजना अधिकारी हृदयनारायण, डॉ कीर्ति आजाद बिंद MOIC प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा, खण्ड शिक्षा अधिकारी चतरा अरविंद कुमार पटेल, उप निरीक्षक पन्नूगंज फुलबदन यादव चाइल्ड हेल्प लाइन से काउंसलर अमन सोनकर,सुपरवाइजर सुधा गिरी, मुख्य सेविका रश्मि जायसवाल आंगनवाड़ी एवं  कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *