November 22, 2024
12
पेयजल व सड़क की नगर में नहीं होगी कोई समस्या: डॉ.मो.अतहर अंसारी
बाजार सलावत खां के काशीपुर में समरसेबल पंप व 500 मीटर पेयजल पाइप लाइन विस्तार का नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पति ने किया शिलान्यास
भदोही। नगर के वार्ड नंबर 18 बाजार सलावत खां के काशीपुर में एक समरसेबल पंप व 500 मीटर पेयजल पाइप लाइन का विस्तार होना है। गुरुवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पति डॉ.मो.अतहर अंसारी ने इसका शिलान्यास किया।
इस अवसर पर चेयरमैन नरगिस अतहर के पति डॉ. मोहम्मद अतहर अंसारी ने कहा कि मोहल्ले में पेयजल समस्या को देखते हुए 7.69 लाख रुपए की लागत से समरसेबल व पाइप लाइन का विस्तार शुरू करा दी गई है। हाजी मकसूद के मस्जिद से लेकर बुद्धिराम के मकान व फ़रजन के मकान, सुहेल, परवेज के गेट, अब्बास खां के मकान से होते हुए मोहर्रम के मकान से लेकर गौतम के मकान तक पेयजल पाइप लाइन का विस्तार का कार्य शुरू हो गया है। वहीं पांच हॉर्स पावर का समरसेबल लगवाने का भी कार्य प्रारंभ करा दी गई है। उन्होंने कहा कि
अब इन लोगों व उसके आस पास के लोगों को पानी की दिक्कत नही होगी। श्री अंसारी ने कहा कि नगर में जहां पर भी पेयजल व सड़क की समस्या है। उन जगहों पर युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। नगर में विकास कार्य का पहिया निरन्तर तेजी के साथ दौड़ रहा है। हर समस्या को ध्यान में रखते हुए उसे हल करने की कवायद शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नगर का कायाकल्प करा दिया जाएगा। कहीं भी कोई भी समस्या नहीं रह जाएगी। लगभग हर समस्याओं का समाधान करा लिया जाएगा। वार्ड के सभासद सुफियान अंसारी ने कहा कि वार्ड में जो भी समस्याएं है उसे प्रमुखता से दूर किया जाएगा। वार्ड के लोगो को बेहतर सुविधा मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर हाजी मकसूद अंसारी, भोला डायर, आफताब आलम, नसीम कतरनी बीड़ी, महताब अंसारी, बब्लू, गुल्लू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *