स्वीप के अंतर्गत निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
भदोही। भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ.प्र.के मंशानुरूप डीएम निर्देशन में नोडल अधिकारी स्वीप एवं सीडीओ अधिकरी यशवंत कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद के विभिन्न स्कूल कालेजों, कार्यालयों, संस्थाओं द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए मंगलवार को भी कार्यक्रम संचालित किए गए। रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी डीघ धनराज कोटाय ने महिला व बाल विकास विभाग की मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू वर्मा के नेतृत्व में बाल विकास विभाग के द्वारा आंगनवाड़ी सहायिकाओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न बेसिक विद्यालयों व जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारतीय के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न इण्टर कालेजों में छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी व मतदाता जागरूकता रैली निकालकर जनपदवासियों को-हर एक वोट है बड़ा महान, यह है अपने देश की शान। सही लोकतंत्र की क्या पहचान, जागरूक मतदाता नैतिक मतदान। हम जागरूक मतदाता है, भारत के भाग्य विधाता है। लोकतंत्र में हर एक वोट जरूरी होता है आदि स्लोगन, पोस्टर, नारों से जागरूक किया।