दो पालियों में विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा हुआ सम्पन्न
0 जिले में दो पालियां में 6 सेंटरों पर बच्चों ने दिया नकल विहीन परीक्षा
0 6 से 12 तक निशुल्क आवासीय शिक्षा को लेकर आयोजित हुई परीक्षा
सोनभद्र। जिले में विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा को लेकर कक्षा 5 के छात्रों छात्रों द्वारा जिले के 6 सेंटरों पर दो पालियों में छात्राओं ने दिया नकल विहीन संपन्न। बीएससी नवीन कुमार पाठक ने बताया कि, सीतापुर विद्यालय में निशुल्क उत्तम 6 से 12 तक आवासीय प्रवेश परीक्षा को लेकर बच्चों ने रविवार को जिले के 6 सेंटरों पर परीक्षा दिया जिनमें पहली पारी परीक्षा सुबह 10:30 से 12:30 वही दूसरी पाली परीक्षा 2:30 से 4:30 तक कराकर संपन्न की गई।वहीं सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की तैनाती नोडल के तौर पर की गई थी उनके देखरेख में नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई गई। परीक्षा सफलता पूर्वक पास करने वाले बच्चों को सीतापुर विद्यालय में निशुल्क कक्षा 6 से 12 तक आवासी उत्तम शिक्षा की व्यवस्था मिलेगी जो रिटायर आई एस विद्यालय के नामित परीक्षा कराई गई। वही आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने बताया कि विद्यालय परीक्षा में कुल पंजीकृत 339 बच्चों में 275 बच्चों ने परीक्षा दिया।