November 22, 2024
IMG-20231109-WA0174
अष्टम आयुर्वेद दिवस के दृष्टिगत आयोजित हुआ चिकित्सा कैंप
धनतेरस पर्व पर 10 नवम्बर को केएनपीजी में आयोजित होगा जनपदीय अष्टम आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम
भदोही। आयुर्वेद के प्रर्वतक भगवान धनवन्तरि की स्मृति में धनतेरस पर्व 10 नवम्बर को अष्टम आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जाएगा। ‘‘हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद’’ के आयोजन के लिए जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश के क्रम में गुरुवार को नोडल अधिकारी डॉ.नित्यानन्द के देख-रेख में सीतामढ़ी में चिकित्सा कैम्प के साथ-साथ जनपद के 26 राजकीय औषधि चिकित्सालय के आसपास के गांवों में जन स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में जनभागीदारी सुनिश्चित की गई। इस दृष्टि से लोगों में संकलित जीवनशैली, उचित खान-पान, व्यायाम आदि को बढ़ावा देने के लिए सीतामढ़ी सहित जनपद के सभी क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। सीतामढ़ी में आयोजित चिकित्सा कैम्प में स्वास्थ्य एवं औषधियों के विषय में जन सामान्य को परामर्श देने के लिए आयुर्वेद होम्योपैथी यूनानी के चिकित्सकों की उपस्थिति रही। डीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की प्रेरणा व मार्गदर्शन में इस सुअवसर पर आयुर्वेद पद्यति को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बढ़ावा देने व जन आरोग्य को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आमजन की स्वीकार्यता सुनिश्चित किए जाने हेतु जनसंदेश, जनभागिदारी एवं जन आन्दोलन के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनचेतना जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयुर्वेद दिवस 2023 की थीम ‘‘आयुर्वेद फार वन हेल्थ’’ की टैग लाइन ‘‘हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद’’ पर आधारित गठित जनपद स्तरीय समिति द्वारा जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। छात्रों में आयुर्वेद का प्रचार-प्रसार के लिए चिकित्सालय के निकटवर्ती विद्यालय व महाविद्यालय में आयुर्वेद सम्बन्धी औषधि उपवन विकसित किए जाने हेतु चित्रकला प्रतियोगिता एवं विभिन्न नवाचार प्रतियोगिता आयोजित किए जा रहे है। आयुर्वेद में व्यवसाय की सम्भावनाओं को विकसित करने के लिए प्रोफेसनल लोगों के मध्य भी जागरूकता उत्पन्न किया जा रहा है। किसानों के लिए आयुर्वेद थीम पर किसानों के मध्य राष्ट्रीय औषधि पादप बोर्ड द्वारा विकसित 110 प्रकार के औषधि पौधों की खेती की जानकारी दी गई। साथ ही हर्बल कीट नियत्रंण की आयुर्वेदिक विधियों के बारे में किसानों को जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *