November 22, 2024
download (4)

पांच राज्यों के चुनाव: मायावती ने संभाली राजस्थान की कमान, आकाश के हवाले किया एमपी और छत्तीसगढ़

लखनऊ
बसपा सुप्रीमो ने राजस्थान और तेलंगाना में किसी भी दल का समर्थन लिए बिना चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। वहीं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बसपा ने गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठबंधन किया है।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आगामी 16 नवंबर से 20 नवंबर तक राजस्थान में लगातार आठ रैलियों को संबोधित करेंगी। बसपा की ओर से जल्द ही रैलियों का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर बसपा के नेशनल कोआर्डिनेट आकाश आनंद ने मध्य प्रदेश और राजस्थान की कमान संभाल ली है। खबरों के अनुसार राजस्थान में बसपा सुप्रीमों मायावती 4 दिन 8 जनसभाओं को करेंगी सम्बोधित। 17,18,19 व 20 नवंबर को बसपा उमीदवारों के पक्ष में वह जनसभा को संबोधित करती हुए नजर आएंगी।

बता दें कि बसपा सुप्रीमो ने राजस्थान और तेलंगाना में किसी भी दल का समर्थन लिए बिना चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। वहीं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बसपा ने गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठबंधन किया है। बसपा सुप्रीमो के भतीजे आकाश आनंद बीते एक माह से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पार्टी का जनाधार बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। वह लगातार जनसभाओं के जरिए वोटरों को बसपा के साथ जुड़ने और गठबंधन प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रयासरत हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक मायावती नवंबर माह में चारों राज्यों में तमाम रैलियों में हिस्सा लेंगी। ये संयुक्त रैलियां बसपा और गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशियों के लिए आयोजित की जाएंगी।

रीवा में मिले जनसमर्थन से बढ़ा उत्साह
आकाश आनंद दोनों राज्यों में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन करके पार्टी का आधार मजबूत कर रहे हैं। अक्टूबर माह में उन्होंने मुरैना और रीवा में दो बड़े सम्मेलन में हिस्सा लिया, जिसमें खासी भीड़ जुटी थी। इससे पहले उन्होंनेे हरियाणा और पंजाब में भी इसी तरह के सम्मेलनों में हिस्सा लेकर पार्टी का जनाधान बढ़ाने का प्रयास किया। खास बात यह है कि इन सम्मेलनों में सत्तारुढ़ दलों के भ्रष्टाचार के मामलों को जनता के बीच रखने की रणनीति अपनाई जा रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक जल्द ही छत्तीसगढ़ में भी आकाश आनंद के नेतृत्व में कई जनसभाएं आयोजित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *