मध्य प्रदेश में सपा ने उतारे नौ प्रत्याशी, तीन यादव समेत पांच ओबीसी, तीन दलित और एक ब्राह्मण
लखनऊ
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने 9 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इनमें तीन यादव समेत पांच ओबीसी, तीन दलित और एक ब्राह्मण प्रत्याशी है।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने 9 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इनमें तीन यादव समेत पांच ओबीसी, तीन दलित और एक ब्राह्मण प्रत्याशी है। हालांकि, यह सपा-कांग्रेस गठबंधन के तहत उतारे गए आधिकारिक प्रत्याशी नहीं बताए जा रहे हैं।
सपा की ओर से जारी सूची के अनुसार, निवाड़ी से पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव, राजनगर से बृजगोपाल पटेल उर्फ बबलू पटेल, भांडेर आरक्षित से सेवानिवृत्त जिला जज डीआर राहुल (अहिरवार), धौहानी आरक्षित सीट से विश्वनाथ सिंह मरकाम, चितरंगी आरक्षित सीट से श्रवण कुमार सिंह गोंड, सिरमौर से लक्ष्मण तिवारी, बिजावर से डॉ. मनोज यादव, कटंगी से महेश सहारे और सीधी से रामप्रताप सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया है। प्रत्याशी घोषित होने से पहले अखिलेश यादव ने प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की।
तेलंगाना के चुनाव में अखिलेश ने केसीआर की मदद को बढ़ाए हाथ
तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के लिए एक प्रचार रथ (बस) भेजी है। इस बस का इस्तेमाल वर्ष 2017 और उसके बाद हुए चुनावों में यूपी में भी किया गया था।
तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बीआरएस विपक्षी समावेशी गठबंधन इंडिया का हिस्सा नहीं है, लेकिन अखिलेश और केसीआर के मधुर रिश्ते जगजाहिर हैं। अखिलेश यादव और केसीआर के बीच जुलाई में हैदराबाद में मुलाकात भी हुई थी। यहां बता दें कि तेलंगाना राज्य के चुनाव में बीआरएस और कांग्रेस के बीच मुख्य लड़ाई है। यही वजह है कि इंडिया गठबंधन में बीआरएस शामिल नहीं है, पर विधानसभा चुनाव के बाद उसका साथ आना तय माना जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने 11 अगस्त 2016 को एक बस खरीदी थी, जिसे प्रचार के लिए तेलंगाना भेजा है। इस बस का पंजीकरण आरटीओ, लखनऊ के यहां कराया गया था।