प्राथमिक विद्यालयों के 209863 अध्यापकों को मिलेंगे टैबलेट, जारी हुई जिलेवार सूची
लखनऊ
राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद ने सभी जिला बेसिक सिक्षा अधिकारियों को खरीद के संबंध में निर्देश जारी कर दिया है।
शिक्षा मंत्रालय की ओर से लर्निंग रिसोर्स पैकेज के तहत परिषदीय विद्यालयों के 209863 अध्यापकों को टैबलेट दिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टैबलेट खरीदने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया है।
राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद ने सभी जिला बेसिक सिक्षा अधिकारियों को खरीद के संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि यूपी डेस्कों लखनऊ द्वारा जेम पोर्टल के माध्यम से निविदादाताओं का चयन किया गया है।
चयनित आपूर्तिकर्ता द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे टैबलेट्स की आपूर्ति जनपदों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की निगरानी में की जा रही है। ऐसे में बीएसए को आपूर्ति के वक्त टैबलेट के सीरियल नम्बर/आईएमईआई नंबर की सूची हार्ड एवं सॉफ्टकॉपी भी उपलब्ध कराई जाएगी। बीएसए यह सुनिश्चित टैबलेट का रखरखाव और वितरण सुनिश्चित करेंगे।
ऑनलाइन पढ़ाई की होगी शुरुआत
इन टैबलेट के बंटने के बाद यूपी के प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत हो सकेगी। प्रदेश सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है कि क्लासेज को डिजिटल बनाया जाए। साथ ही टीचिंग के सारे रिकॉर्ड उनके टैबलेट पर ही रहें।