पाली। कस्बा की एक महिला ने घरेलू विवाद के बाद जहरीला पदार्थ पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जिसे इलाज के लिए परिजन पाली पीएचसी ले गए। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। महिला के पिता ने दामाद पर बेटी के साथ मारपीट कर उसे जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना व जहरीला पदार्थ पिलाने की आधारों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पाली थाने के थरिया गावं निवासी गयाप्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि तीन वर्ष पहले बेटी सरोज की शादी पाली कस्बा के मोहल्ला बिरहाना निवासी शोभित मिश्रा के साथ की थी। बताया आये दिन शोभित अपने परिवार के साथ मिलकर बेटी को प्रताड़ित करते थे। सोमवार को बेटी के साथ मारपीट व झगड़ा होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद बेटी के ससुराल उसे देखने गया तो शोभित व उसके परिजनों ने बेटी के साथ मारपीट कर उसे जहरीला पदार्थ पिला दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इलाज के लिए उसे पाली पीएचसी ले गए। जहां से उसे नाजुक हालत के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।