November 21, 2024
IMG-20240102-WA0478
*एक्स सूबे मेजर सतबीर शर्मा। गुरूग्राम 2 जनवरी। विकसित भारत  संकल्प यात्रा जनसंवाद अभियान के तहत आज सोहना के सिविल अस्पताल के समीप और गांव बाघनकी में आज कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों नागरिकों ने इस यात्रा का लाभ उठाते हुए अपने आवश्यक दस्तावेज बनवाए तथा विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया।
गांव बाघनकी और सोहना शहर में नागरिक अस्पताल के नजदीक आयोजित किए गए इन कार्यक्रमों में विधायक संजय ङ्क्षसह की धर्मपत्नी वंदना सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं। उन्होंने लोगों को वर्ष 2047 तक भारत देश को एक विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा करने की शपथ दिलवाई। वंदना सिंह ने कहा कि यह यात्रा आम नागरिकों के लिए काफी लाभदायक सिद्घ हो रही है। अब सरकारी सेवाएं लोगों के घरद्वार तक पहुंच रही है। दोनों आयोजनों में स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग की ओर से मेडिकल कैंप लगाकर नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
इस अवसर पर कृषि विभाग की ओर से ड्रोन का प्रदर्शन करते हुए लोगों को आने वाले समय में इसी उपकरण से खेत में कीटनाशकों व खाद के छिडक़ाव की प्रेरणा दी गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के उपस्थित अधिकारियों ने आमजन की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। इस मौके पर नगरपरिषद की ओर से प्रोपर्टी टैक्स, आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड  बनाने, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आदि की स्टाल लगाई गई। कार्यक्रम में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक की ओर से जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, पशुधन बीमा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, किसान के्रडिट कार्ड, परिवार पहचान पत्र, बिजली वितरण निगम, खेलो इंडिया, जिला रैडक्रास सोसायटी, बागवानी विभाग, खाद्य एवं पूर्ति विभाग की ओर से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की स्टाल लगाकर लोगों को इन स्कीमों का फायदा दिया गया।
गांव बाघनकी और सोहना शहर के वृद्घ नागरिकों  ने बताया कि पीपीपी के आधार पर उनको बुढापा पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो गया है। कार्यक्रम में नागरिकों को उनके स्वामित्व पत्र व विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्र सौंपे गए। लालडोरा में अपनी मलकियत के दस्तोवज मिलने से नागरिक काफी खुश नजर आए।  इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि, मौजिज नागरि तथा अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
—————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *