November 22, 2024
p.no 05 (2) (1)

आपदाओं से बचाव को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, आशा बहु को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

हरदोई जनसामान्य को आपदाओं से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हरदोई के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल/डिग्री कॉलेज एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आपदा जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दसवें दिन आज विकास खण्ड बावन और भरखनी में बावन के 324, भरखनी के 290 ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, आशा बहुओ को ब्लॉक सभागार में मास्टर सौरभ गुप्ता, इतिशा गुप्ता, पंकज त्रिवेदी और अभिषेक पाठक द्वारा आपदा प्रबंधन चक्र, भारत में आपदा प्रबंधन का तंत्र, आपदा जोखिम न्यूनीकरण, पेरिस समझौता, सेंडई फ्रेमवर्क के संबंध में और विभिन्न आपदाओं जैसे आकाशीय विद्युत, डूबना, अग्निकांड, बाढ़, शीतलहर, लू सर्पदंश, आधी तूफान, भूकम्प, ओलावृष्टि आदि विभिन्न आपदाओं  के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। ब्लॉक बावन में आपदा विशेषज्ञ ज्ञान दीप शर्मा और भरखनी ब्लॉक में प्रवीण श्रीवास्तव द्वारा सभी ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, आशा बहुओ को प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इन आपदाओं के बारे में अपने अपने ग्राम पंचायत समुदाय के लोगों के बीच साझा करने को भी कहा। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों द्वारा शिक्षकों को सचेत ऐप और दामिनी ऐप के सम्बन्ध में बताया और उनके मोबाइल में इंस्टॉल भी कराया।  स्वास्थ्य विभाग और अग्निशाम की टीम द्वारा आपदा के समय प्रभावित व्यक्ति को प्राथमिक उपचार कैसे दिया जाता है और सीपीआई आदि के बारे प्रेक्टिकल करके डिमोंस्ट्रेट किया गया तथा अग्निशमन द्वारा  सिलेंडर की आग को घरेलू नुस्खे से कैसे बुझाए जा सकता है इसके बारे में भी प्रेक्टिकल डेमोंसट्रेशन करके बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकारी आपदा विशेषज्ञ ज्ञान दीप शर्मा, आपदा लिपिक पंकज कुमार और प्रवीण श्रीवास्तव  और अनुराग वर्मा, परमानंद, सुरेश आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *