November 22, 2024
download (50)

हमीरपुर में आर्यावर्त बैंक का शाखा प्रबंधक और बिचौलिया रिश्वत लेने पर गिरफ्तार

बिचौलिए विनोद द्विवेदी को सीबीआई ने हमीरपुर से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचने के बाद देर रात शाखा प्रबंधक के कानपुर के हर्षनगर स्थित आवास पर छापा मारकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई ने हमीरपुर जिले में आर्यावर्त बैंक की बेरी शाखा के प्रबंधक बालेंद्र सचान को 20 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सोमवार को बिचौलिए विनोद द्विवेदी को सीबीआई ने हमीरपुर से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचने के बाद देर रात शाखा प्रबंधक के कानपुर के हर्षनगर स्थित आवास पर छापा मारकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों को मंगलवार को लखनऊ लाकर सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उनको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

सीबीआई, लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच के एसपी से हमीरपुर के ग्राम लहरा निवासी मुकेश कुमार साहू ने शाखा प्रबंधक के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। उसने सीबीआई को बताया था कि आर्यावर्त बैंक की बेरी शाखा में अपनी पत्नी आरती देवी के नाम पर मोमबत्ती बनाकर बेचने के लिए दो लाख रुपये के लोन का आवेदन किया था।

25 अगस्त को उसका लोन स्वीकृत हो गया। जब उसने खाते से एक लाख रुपये निकाले, तो शाखा प्रबंधक ने दलाल विनोद द्विवेदी के जरिये 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। बाकी रकम को बैंक से नहीं निकालने देने की धमकी भी दी। शिकायत की सत्यता की पुष्टि होने पर सीबीआई की टीम ने हमीरपुर जाकर बिचालिए विनोद को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के बाद शाखा प्रबंधक को कानपुर के हर्षनगर स्थित उसके आवास से देर रात पकड़ लिया गया। सीबीआई ने दोनों के घरों की तलाशी भी ली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *