November 23, 2024
yy
वाराणसी/-हरहुआ विकास खंड अंतर्गत जिला सहकारी बैंक वाराणसी की आयर शाखा मे एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने पैक्स सचिवो की बैठक ली।बैठक मे एडीओ सहकारिता ने कहा कि हरहुआ मे कुल ग्यारह सहकारी समितियाँ है जिनमे सात मे सीएससी संचालन का लक्ष्य निर्धारित है परंतु अभी मात्र चार समितियो ने ही कार्य शुरू किया है।शेष तीन समितियो मे भी सीएससी शुरू करने का निर्देश सचिव धनीशंकर मिश्र और अभय कुमारसिंह को दिया गया।सचिवो द्वारा अवगत कराया गया कि ये समितियाँ उनके अतिरिक्त प्रभार मे है इसलिए यहाँ आईडी पासवर्ड मिलने मे समस्या उत्पन्न हो रही है।एडीओ ने निर्देशित किया कि संबंधित सचिव  समिति के अन्य कर्मचारीगण यथा चौकीदार के भी आधार कार्ड पर आईडी जारी करा सकते हैं।उन्होने कहा कि समितियों द्वारा सीएससी का कार्य करने से समिति के सदस्यो तथा क्षेत्रीय किसानो को बहुत सुविधा होगी।इससे मोबाइल रिचार्ज,डीटीएच रिचार्ज,बिजली बिल,बीमा जमा,रेल टिकट रिजर्वेशन इत्यादि सुविधाओ को वे अपने गांव मे ही बैठे प्राप्त कर सकेंगे।बैठक मे शाखा प्रबंधक संतोष सोनकर ने कहा कि सीएससी संचालन से समितियों की भी आय बढ़ेगी और वे आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढायेंगी।बैठक मे मनीष नायक अरविंद दूबे,दुर्गा मिश्र,अभय कुमारसिंह,कृपाशंकर दूबे,धनीशंकर मिश्र,विकास मिश्र इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *