पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के बढ़ते दामों के बीच कार कंपनियों की ओर से ऐसी कारें ऑफर की जा रही हैं, जिनमें कई खास फीचर्स दिए जा रहे हैं। इनमें से एक फीचर के कारण कारों का एवरेज बढ़ जाता है। यह फीचर कौन सा है और किस तरह की कारों में इसे दिया जाता है। हम इसकी जानकारी इस खबर में आपको दे रहे हैं।
क्या है तकनीक
देश में कुछ ऐसी कारों को ऑफर किया जाता है, जिनमें एक खास तरह की तकनीक को दिया जाता है। इस तकनीक को आइडल स्टार्ट/स्टॉप के नाम से जाना जाता है। यह एक ऐसा फीचर है जिसे जरूरत के मुताबिक एक्टिव किया जा सकता है।
कैसे करता है काम
जिन कारों में यह फीचर दिया जाता है, उन कारों को अगर कहीं पर रोका जाए तो यह इंजन को खुद से बंद कर देता है और जैसे ही क्लच या ब्रेक पर पैर लगाया जाता है, तो यह फीचर के जरिए कार को स्टार्ट कर देता है। जिससे ईंधन की खपत कम हो जाती है और कार का एवरेज बढ़ जाता है।
क्या हैं फायदे
अगर इस फीचर के साथ आपकी कार आती है, तो ट्रैफिक या रेड लाइट पर खड़े होने पर यह खुद से ही आपकी कार का ईंधन बचाती है। जिससे आप बिना किसी परेशानी के उतने ही पेट्रोल या डीजल से ज्यादा किलोमीटर तय कर सकते हैं। इसके अलावा इसका दूसरा फायदा पर्यावरण को होता है, क्योंकि रेड लाइट या ट्रैफिक में कार स्टार्ट रहने पर जो ईंधन जलता है, उससे हानिकारक गैसें पर्यावरण में जाती हैं और प्रदूषण बढ़ाती है। लेकिन इस फीचर के कारण कार खुद से बंद हो जाती है और पर्यावरण को ज्यादा नुकसान नहीं होता।
किन कारों में मिलता है फीचर
आइडल स्टार्ट/स्टॉप फीचर को आजकल की कई कारों में देखा जा सकता है। इनमें महिंद्रा, मारुति, ह्यूंदै, होंडा, टोयोटा की कारें शामिल हैं। इसके साथ ही यह फीचर कई लग्जरी कारों में भी दिया जाता है।