September 17, 2024
आगरा :
 मऊ रोड के जेपी नगर के गुलाब सिंह सुबह अपनी दोनो भैसो को ले के जा रहा था तभी पास ही कच्ची जमीन से करेंट से पशुय्यो की मौत हो गई है, मौके पर थाना न्यू आगरा का फोर्स और टॉरेंट के अधिकारी पहुंच गए, गुलाब सिंह भैंसों के ही जरिए अपना और अपने परिवार का गुजारा करते थे भैंसों के मर जाने से घर में मातम छा गया गुलाब सिंह ने बताया कि अगर टोरेंट पावर ने मुआवजा नहीं दिया तो मैं भी बिजली के तार पकड़ कर अपनी जान दे दूंगा लोग मुहावजे की बात पर अड़े हुए है वहीं क्षेत्रीय पार्षद निशांत सिंह कन्नू ने बताया कि गुलाब सिंह और उसका परिवार भैसों का दूध बेचकर ही अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं अब इनके पास बच्चों का पेट भरने के लिए कोई साधन नहीं बचा भाई क्षेत्रीय लोगों ने भी गुलाब सिंह का साथ देते हुए टोरेंट पावर के अधिकारियों से मुआवजा देने की मांग की जिससे गुलाब सिंह के घर में चूल्हा जल सकें टोरेंट पावर के अधिकारियों ने बताया कि हम जांच कर के रिपोर्ट अपने हेड ऑफिस गुजरात भेजेंगे वहां से कितना पैसा मुआवजे के रूप में मिलेगा यह नहीं बता सकते और ना ही समय दे सकते कि कितना समय लगेगा थाना न्यू आगरा की दयालबाग चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्होंने जनता को टोरंट के खिलाफ आक्रोशित हो रहे लोगों को शांत कराया और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *