September 20, 2024
कोसी में बिजलीघर पर धमाका 14 बिजलीघरों की सप्लाई ठप, उपभोग्ता परेशान
कोसीकलांl चहुओर बढ़ती गर्मी के प्रकोप के बाबजूद बरसाना 33 केवी लाइन में हुए फॉल्ट से कोसी 132 केवी बिजलीघर का बिजली सिस्टम डैमेज हो गया। करीब एक दर्जन केबिले जलने के साथ रिले खराब हो गई। जिसके कारण 14 बिजलीघर क्षेत्रों को बिजली ठप हो गई है। क्षेत्र की सभी औद्योगिक इकाइयों की बिजली भी गुल हो गई। इसके अलावा कोसी रेलवे स्टेशन को भी बिजली प्रभावित हो गई। मथुरा, आगरा से आयी ट्रांसमिशन एवं टीएनटी विभाग की टीमें फॉल्ट को सही करने में जुटी हैं। देर रात तक विद्युत आपूर्ति सुचारू होने को संभावना जतायी जा रही है। सुबह से इन क्षेत्रों में बिजली नहीं होने से गर्मी के चलते उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार सुबह 11 बजे नंदगांव रोड स्थित 132 केवी सब स्टेशन पर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। देर रात 11 बजे तक नागरिक बिजली आपूर्ति न होने के कारण परेशान रहे। बिजलीघर पर करीब एक दर्जन केबिलें जल गई और तीन-चार रिले खराब हो गई बिजलीघर पर बिजली सिस्टम डैमेज होने से कोसी डिवीजन के धानौता, फालैन, पैगांव, कोसी, कोसी देहात, खायरा, कामर आदि 33 केवी बिजलीघर के अलावा गोवर्धन डिवीजन क्षेत्र के बरसाना एवं सांचौली बिजलीघर बंद हो गए। इन बिजलीघरों से 30 हजार से अधिक उपभोक्ताओं विभाग के एक्सईएन विजयेन्द्र सिंह के व को बिजली दी जाती है। उपभोक्ता अनुसार बरसाना लाइन में हुए फॉल्ट के यहाँ सीधी 33 केवी लाइन आतों के कारण 132 केवी बिजलीघर में है। इधर 132 केवी बिजलीघर में खराबी आई है। यहां कई केविलें जल खराबी आने से ट्रांसमीशन विभाग में गई हैं। सुधार कार्य में कई टीमों को हड़कंप मच गया। मोबाइल फोन बजने शुरू हो गए।
ट्रांसमीशन विभाग के चीफ इंजीनियर एके श्रीवास्तव, एसई ट्रांसमीशन रामवरन, एक्सईएन विजयेन्द्र सिंह, एसडीओ विपिन सिंपल आदि इंजीनियर कई टीमों को लेकर कोसी पहुंचे और सुधार कार्य शुरू कराया। 33केवी बिजलीघरों को चालू कराने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया चलाकर कार्य किया गया। है जांच में पता चला कि बरसाना 33 केवी लाइन में कोई फॉल्ट हुआ था। बिजलीघर से ट्राई लेने पर 132 केवी बिजलीघर पर बड़ा फॉल्ट हो गया और सप्लाई बंद हो गई। ट्रांसमीशन से सप्लाई शुरू की गई है।सप्लाई देर रात तक नॉर्मल हो पाएगी 132 केवी बिजलीघर को सही कर लिया गया है। औद्योगिक इकाईयों की सप्लाई बंद: कोसी 132 केवी बिजलीघर पर फॉल्ट होने से औद्योगिक क्षेत्रों की सप्लाई भी बंद हो गई है, जिसके कारण औद्योगिक क्षेत्रों में भी परेशानी का सामना करना पड़ा। देर रात  132 केवी बिजलीघर को सही कर लिया गया है। कोसी 132 केवी बिजलीघर पर फॉल्ट होने से औद्योगिक क्षेत्रों की सप्लाई भी बंद हो गई है, जिसके कारण औद्योगिक क्षेत्रों में भी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे स्टेशन जनरेटर से सप्लाई इस खराबी के चलते कोसी रेलवे स्टेशन की बिजली आपूर्ति भी रूप हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *