September 22, 2024

उरई। विगत दिनों मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी और अत्याचार को लेकर समाजवादी पार्टी जनपद जालौन के जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने शाम 7 बजे माहिल तालाब उरई स्थित गांधी प्रतिमा से कैंडल मार्च शुरू किया। पीड़ित महिलाओं को न्याय दो, दोषियों को फांसी दो, के ज़ोरदार नारेबाजी करते हुए कैंडल मार्च निकाला। जो माहिल तालाब से शुरू होकर राजमार्ग होते हुए तहसील के सामने स्थित गांधी चबूतरा पर पहुंचा। जहां पर समाजवादी पार्टी नेताओं ने महिलाओं को न्याय दो दोषियों को फांसी दो की तेज नारेबाजी करते हुए देश के प्रधानमंत्री से दरिंदगी की पीड़ित महिलाओं को न्याय की मांग की है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल दादी, सुरेंद्र यादव बजरिया, पूर्व मंत्री नारायण दास अहिरवार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद यादव, जमालुद्दीन, जीवन प्रताप वाल्मीकि, अशोक महाबली, नत्थू कुशवाहा, संजीव रेड्डी, रामलाल विश्वकर्मा, महेंद्र कठेरिया, तारिक तालाब, राम रतन प्रजापति, महेश्वर द्विवेदी, महेश चंद्र विश्वकर्मा, संदीप यादव, भानू प्रताप राजपूत, वेद प्रकाश यादव, विवेक यादव, नेतराम निरंजन, महिला जिलाध्यक्ष कुसुम सक्सेना, नूरी बानो, राघवेंद्र सिंह गुर्जर, अम्बरीष श्रीवास्तव, अनिरुद्ध द्विवेदी, जीनू कोरी, पुष्पेन्द्र सिंह यादव, गोपालगंज जयशंकर द्विवेदी, दिनेश जैसारी, हिमांशु ठाकुर, इमरान उल्लाह  प्रताप यादव, अशरफ मंसूरी, जितेंद्र सिंह फौजी, लोकेंद्र यादव, सुनील पाल, ब्रम्ह प्रकाश रशीद बाबा, मुईनुद्दीन मिर्जा, अर्जून राठौर, कौशलेंद्र, शैलेन्द्र श्रीवास, शफीकुर्हमान, गोपाल मिश्रा, आमिर फरीदी, पान सिंह पाल, विनोद दोहरे, अरसद कादरी, राहुल पिरौना, शनि यादव, बब्बू पाल, अजय योगा, सौरभ यादव सेंटू, बब्लू अहिरवार, प्रिंस कुशवाहा, छोटू माड़री हिमांशु खरकया, चरण सिंह यादव, कय्यूम करीमी, अनूप बाल्मीकि, अनिल यादव, प्रमोद औंता, देवेंद्र चौधरी अकील अंसारी सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *