पयागपुर/बहराइच l पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में उप स्वास्थ्य केंद्र जो बने हुए हैं उनकी स्थिति दिनोंदिन बद से बदतर होती जा रही है l वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए नए-नए योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है ; जिससे दूर ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोग इन उप स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का फायदा उठा सकें l लेकिन कहानी कुछ उलट सी है अधिकतर उप स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ सफाई और गंदगी का आलम बना हुआ है l तथा जानवर और कुत्ते जाकर उप स्वास्थ्य केंद्र के अंदर बैठते हैं लेकिन उनके मातहत अधिकारियों को कोई परवाह नहीं है जबकि स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण अंचलों में उप स्वास्थ्य केंद्र बनाकर ग्रामीणों तक स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं पहुंचाने का बीड़ा उठाया है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण उप स्वास्थ्य केंद्रों का दिन बहुरता नहीं दिख रहा है l ग्रामीण अंचलों में बने उप स्वास्थ्य केंद्र में कहीं फर्श टूटी हुई है तो कहीं बिल्डिंग के प्लास्टर उखड़ गए हैं और दरवाजे टूटे हुए हैं और जो हैंडपंप लगा हुआ है वह भी खराब है और उप स्वास्थ्य केन्द्र परिसर के अंदर और बाहर बड़ी-बड़ी घास की झाड़ – झंखाड़ लगी हुई है ऐसे में ग्रामीण कैसे उपकेन्द्र तक पहुंचे | सबसे बड़ी समस्या उभरकर ग्रामीणों के सामने आई है कि अगर किसी की तबीयत रात में खराब हो तो उप स्वास्थ केंद्रों तक पहुंचने में सफल नहीं हो सकते l इसी के तहत पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत कुशभौना उप स्वास्थ्य केंद्र में भारी अव्यवस्था फैली हुई है यहां पर बिजली नहीं है और पानी की सप्लाई तथा पानी की टंकी भी नहीं रखी हुई है और घटिया सामग्री से भवन का निर्माण हुआ है जिससे इसकी मजबूती पर प्रश्नचिन्ह लगता हुआ दिखाई पड़ रहा है l और बताते चलें कि उप स्वास्थ्य केंद्रों में जानवर भी निवास करते हैं l उप स्वास्थ्य केंद्र जानवरों के रहने का अड्डा बन गया है l स्थानीय लोग उप केंद्रों का गलत उपयोग करते हैं l ग्रामीणों ने मांग किया है कि कुशभौना गांव में में बने उप स्वास्थ्य केंद्रों की जांच की जाए तथा स्वास्थ संबंधी सेवाएं पुनः शुरू की जाए | जब इस बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक पयागपुर डॉक्टर थानेदार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच को पत्र लिखकर ग्रामीण अंचल कुशभौना में जर्जर एवम् अक्रियाशील उप स्वास्थ्य केंद्र के मरम्मत और नव निर्माण करने के लिए अवगत कराया जा रहा है जिससे ग्राम कुशभौना के निवासियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से मुहैया हो जाएंगी l