September 17, 2024

पहल टुडे

ललितपुर- सूचना और तकनीकी मंत्रालय भारत सरकार की अधिकृत संस्था सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटरों माध्यम से आज सम्पूर्ण देश में सीएससी दिवस के रूप में मनाया गया।बताते चलें कि, सूचना और तकनीकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश में डिजिटल इंडिया क्रांति को बढ़ावा दिये जाने के क्रम में  दिनांक 16 जुलाई 2009 को सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (सीएससी-एसपीवी) की स्थापना की गयी थी।

उक्त के क्रम में सीएससी-एसपीवी के चौदहवें स्थापना दिवस के अवसर पर आज जनपद  ललितपुर के वीएलई (ग्रामीण स्तरीय उद्यमियों) द्वारा अपने सीएससी केंद्र पर फूल माला गुब्बारे आदि से सजा- धजा  कर स्थानीय व गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित कर भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जिसमे प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, श्रमयोगी मानधन योजना ई-श्रम पंजीकरण, एमएसएमई पंजीकरण, एनपीएस, अटल पेंशन योजना, जीवन प्रमाण,किसान सम्मान निधि केवाईसी,  स्वस्थ्य सेवाएँ, वित्तीय समावेशन, पीएम स्किम्स, PMGDISHA योजना के लाभार्थियों का सर्टिफिकेट डिस्ट्रिब्यूशन, वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को लाभ देने का कार्य किया गया। सीएससी जिला प्रबन्धक मोहम्मद अन्सार ने बताया कि जनपद में लगभग सभी ग्राम पंचयातों में सक्रिय सीएससी केन्द्रों द्वारा नागरिकों को सरकारी तथा गैर सरकारी सेवा देने का कार्य किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *