September 20, 2024
बृजेश मिश्र, पहल टुडे
 लक्ष्य के सापेक्ष कम उपलब्धियों पर जताई कड़ी नाराजगी, शीघ्र ही सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश।
मऊ में जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पोषण समिति एवं संभव अभियान के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। यह बैठक जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय स्थित सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ की गई। बैठक के दौरान संभव अभियान के रिपोर्ट कार्ड में खराब प्रदर्शन देख जिलाधिकारी ने काफी नाराजगी व्यक्त की है।
मात्र 42.45% सैम बच्चों की फीडिंग पर नाराजगी
संभव अभियान की समीक्षा के दौरान संभव रिपोर्ट कार्ड के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष जिला स्तर पर कम प्राप्ति-वो पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने इसमें तेजी लाते हुए लक्ष्य के सापेक्ष शीघ्र ही सारे कार्य पूर्ण करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए ।
उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ब्लॉक स्तर पर संबंधित एएनएम एवं सीडीपीओ के साथ बैठक कर सारे फीडिंग कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। ई-कवच पोर्टल पर अभी तक मात्र 42.45% सैम बच्चों की फीडिंग पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए शनिवार तक का समय दिया है।
अभियान सिर्फ सैम बच्चों के लिए चलाया जा रहा
संभव अभियान जून से सितंबर महीने तक चलाया जाना है। इस दौरान जून महीने में शत-प्रतिशत बच्चों की वृद्धि की निगरानी, जुलाई महीने में मातृत्व पोषण, अगस्त महीने में 6 माह से छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान तथा सितंबर महीने में ऊपरी आहार प्रोत्साहन एवं पोषण माह के रूप में मनाया जाना है। यह अभियान सिर्फ सैम बच्चों के लिए चलाया जा रहा है। इसका मूल्यांकन अक्टूबर माह में किया जाना है।जिला पोषण समिति की बैठक के दौरान एज वाइज मेजरिंग एफिशिएंसी में जिले की स्थिति ठीक नहीं पाए जाने पर उन्होंने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गृह भ्रमण का प्रतिशत भी बढ़ाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय, समस्त सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *