September 18, 2024
जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक ने यातायात माह  का  किया शुभारम्भ
E
हैलमेट है जरूरी न समझो इसे मजबूरी
पहल टुडे
ललितपुर-यातायात माह-नवम्बर 2023 का प्रारंभ हुआ। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शासन के निर्देशानुसार नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ललितपुर  अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक ललितपुर  मो0 मुश्ताक द्वारा घण्टाघट से यातायात रैली के दौरान प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर यातायात माह नवम्बर-2023 का शुभारम्भ किया गया।  जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से आम जनमानस में यातायात नियमों का पालन सम्बन्धी जागरूकता जैसे सीट बेल्ट/हेलमेट पहनना, ओवर स्पीड में गाडी न चलाना, रेड लाइट जम्प न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन/ईयर फोन का प्रयोग न करना, नशे/नींद की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों के प्रति जागरुक रहकर उनका पालन करने की अपेक्षा की गयी।
सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु आयोजित इस यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर  अभय नारायण राय, क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन्स  इमरान अहमद, एआरटीओ मो0 कय्यूम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, यातायात प्रभारी  अभिनेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व सम्मानित पत्रकार बन्धु व जनता के लोग सम्मिलित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *