मुरादनगर। जलालपुर सहबिस्वा मार्ग स्थित एक पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पर छात्रों ने शराब पीकर पढ़ाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। आरोप है कि प्रधानाचार्य शराब पीकर बच्चों को पढ़ाने आते हैं। जलालपुर सहबिस्वा मार्ग पर स्थित एक पब्लिक स्कूल में शुक्रवार सुबह छात्र पढ़ने पहुंचे। आरोप है कि प्रधानाचार्य जब पढ़ाने आए तो वह शराब के नशे में थे। इतना ही नहीं कक्षा में बीड़ी तक पीते हैं। विरोध करने पर प्रधानाचार्य ने छात्रों को स्कूल से निकालने की धमकी दे डाली। इस बीच कई छात्र क्लास छोड़कर अपने घर पहुंचे और परिजनों को बात बताई। भाकियू नेताओं के साथ परिजन स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। छात्राओं ने बताया कि प्रधानाचार्य व शिक्षक शराब पीकर स्कूल में आते है और पढ़ाते है, विरोध करने पर गुस्सा करते है। हंगामा बढ़ता देख प्रधानाचार्य व शिक्षक स्कूल से फरार हो गए। हंगामे की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए लोगों को समझाकर शांत कराया। स्कूल प्रधानाचार्य से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया था।