November 24, 2024
download
 बिजनौर:
 जिला कृषि अधिकारी  जसवीर सिंह तेवतिया द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा वर्ष 2023-24, 2024-25, 2025-26 खरीफ व रबी मौसम मे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना की कार्य योजना को जारी किया गया है। योजना को जनपद मे संचालित करने हेतु इफको-टोकियो जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड को नामित किया गया है। योजना के अन्तर्गत प्रतिकूल मौसमीय स्थितियों से अधिसूचित फसलों खरीफ मौसम हेतु धान, उर्द मूंगफली तथा रबी मौसम हेतु अधिसूचित फसलें गेंहूॅ, राई/सरसो, मसूर एवं आलू है। फसल की बुवाई न कर पाना, असफल बुवाई, फसल की मध्य अवस्था मे क्षति, खड़ी फसल को प्राकृतिक आपदाओं, रोगों, कीटों से क्षति, ओलावृष्टि, जलभराव, बादल फटना, भूस्खलन, बिजली गिरने से क्षति, फसल कटाई के उपरान्त आगामी 14 दिन की अवधि तक खेत मे सुखाई हेतु रखी हुई फसल को ओलावृष्टि, चक्रवात, बेमौसम वर्षा, चक्रवाती वर्षा से नुकसान के जोखिम को कवर किया गया है। वर्ष 2022-23 रबी एवं खरीफ मौसम के अन्तर्गत जनपद के 7046 कृषकों द्वारा अपनी फसल का बीमा का कराया गया है। यह योजना स्वैच्छिक आधार पर लागू की गयी है। यदि ऋणी कृषक योजना में शामिल नहीं होना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में अपने बैंक शाखा स्तर पर बीमा कराने की अन्तिम तिथि से 7 दिन पहले तक योजनान्तर्गत प्रतिभागिता नहीं करने के सम्बन्ध मे लिखित रूप से अवगत कराना होगा। गैर ऋणी कृषक अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड, फसल बुवाई का घोषणा पत्र, खतौनी की नकल, बैंक खाते का विवरण, आई0एफ0एस0सी0 कोड के साथ निकट के काॅमन सर्विस सेन्टर अथवा बैंक शाखा से फसल पर देय प्रीमियम अंश को जमा करते हुए अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। खरीफ मौसम योजना में भागीदारी की अन्तिम तिथि 31 जुलाई, 2023 है। अतः निर्धारित तिथि 31 जुलाई, 2023 से पूर्व ही जमा की गई प्रीमियम पर ही क्षति पूर्ति की धनराशि देय है, इसके बाद जमा की गई धनराशि पर फसल बीमित नही हो सकेगी व क्षति पूर्ति की धनराशि देय नही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *