सुलतानपुर ,नेवादानूपुर गांव के किनारे स्थित पंचायत भवन का मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोरों ने मंगलवार की रात को लगभग डेढ़ लाख का सामान चोरी कर भागने में सफल रहे । प्रधान की तहरीर पर शिवगढ थाने में चोरी का मुकदमा पंजीकृत हुआ है । पुलिस जांच पडताल में जुटी हुई है, नवीन थाना शिवगढ क्षेत्र के नेवादानूपुर गांव के पंचायत भवन में चोरों ने रखे कंप्यूटर, वाई फाई आदि सामान की चोरी कर ली। चोरों ने गांव के किनारे स्थित पंचायत भवन मे रात में मुख्य द्वार का ताला तोड़कर पंचायत भवन में घुस गये और कंप्यूटर सिस्टम, ,सीसीटीवी कैमरा, इनवर्टर बैटरी, तथा आलमारी में रखे कागजात और वाई फाई सिस्टम सहित लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान पंचायत भवन से उठा ले गए । सुबह जब इसकी जानकारी मिली तो ग्राम प्रधान बलराम यादव मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान ने संबंधित अधिकारियों समेत शिवगढ़ पुलिस को घटना की सूचना देकर लिखित तहरीर दिया है । प्रधान की तहरीर पर शिवगढ़ थाने की पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है । थानाध्यक्ष शिवगढ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है ।