आगरा । रविवार को चौधरी राकेश टिकैत की होने वाली महापंचायत को लेकर भारतीय किसान यूनियन जनपद आगरा ने पूरी ताकत झोंक दी है।
आज शमशाबाद ब्लॉक के अंतर्गत गांव बाकलपुर में भारतीय किसान यूनियन की पंचायत हुई पंचायत में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया।
बैठक में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता चौधरी गजेंद्र सिंह परिहार मंडल अध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह चाहर जिलाध्यक्ष राजवीर लवानिया सहित भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता श्री गजेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि महापंचायत को लेकर सबसे बड़ी जिम्मेदारी ग्राम अध्यक्ष की है ग्राम अध्यक्ष ही संगठन की मेन पावर होती है मंडल अध्यक्ष श्री रणवीर चाहर ने कहा के रवि की बुवाई से पहले ही खाद की कालाबाजारी शुरू हो गई है जहां डीएपी के पैसे कम होने चाहिए सरकार खाद पर पसे बड़ा रही है उन्होंने कृषि विभाग को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कृषि विभाग खाद बीज की दुकानदारों की ओर ध्यान नहीं दे रहा है यूरिया का पैकेट 300 से ऊपर बेचा जा रहा है।
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री राजवीर लवानिया ने कहा कि चौधरी राकेश टिकैत की महापंचायत एक ऐतिहासिक पंचायत होगी उन्होंने कहा चौधरी राकेश टिकैत फतेहाबाद रोड से फिरोजाबाद रोड की तरफ हजारों ट्रैक्टरों के साथ ट्रैक्टर मार्च करते हुए महापंचायत स्थल पर पहुंचेंगे उन्होंने किसानों से अपील की है के अपने प्रिय नेता चौधरी राकेश टिकैत के हाथों को मजबूत करें क्योंकि संगठन मजबूत होगा तभी देश का किसान मजबूत होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दीवान सिंह मुखिया जी ने की तथा संचालन ब्लॉक अध्यक्ष शमशाबाद रंजीत सिंह रघुवंशी ने किया पंचायत में प्रमुख रूप से तातीराम जादौन, राकेश कुशवाहा नत्थू सिंह ढाकरे जगदीश सिंह परिहार प्रमुख महासचिव आगरा मंडल मास्टर कृष्ण वीर कोषाध्यक्ष आगरा मंडल बनवारी लाल तोमर महाराज सिंह जैसा व दिनेश लवानिया मोनू मुद्गल नरेश दिसावर अनिल दुबे कृष्ण कांत शर्मा काके पंडित सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे