October 31, 2024
23

पहल टुड़े विनीत अवस्थी।
कन्नौज-सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरौली गांव निवासी राजीव जाटव अपने अपने दोस्त संतराम के साथ बीती शाम गांव के बाहर काली नदी नहाने गए थे।जिसमे एक युबक की डूबने से मौत हो गई।
काली नदी मे संतराम और राजीव जाटब नहाते नहाते गहरे पानी मे पहुंच गए और अचानक से राजीव जाटव पानी मे डूबने लग गया। साथी को डूबता देखकर संतराम ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन वह भी डूबने लगा। किसी तरह उसने खुद को बचाया। और पानी से बाहर निकल कर शोर मचाना शुरु कर दिया।
शोरगुल सुनकर आसपास खेतो मे काम कर रहे ग्रामीण वहां पहुंच गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे सदर कोतवाली प्रभारी विष्णुकांत तिवारी ने गोताखोरों को बुलवाकर पानी मे युवक की तलाश शुरु कराई। करीब एक घंटे बाद राजीव जाटव का शव बरामद कर पाए। तबतक राजीव जाटव की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *