बुलंदशहर गुरुवार को डीपीबीएस कालेज, अनूपशहर के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जीके सिंह की अध्यक्षता में “स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएट) के बाद करियर के अवसरों की खोज एवं सफलता के लिए रणनीति” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके मुख्य वक्ता मेरठ कॉलेज मेरठ से आए प्रोफेसर ललित कुमार रहे। महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष यजवेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को बताया की पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद विद्यार्थी महाविद्यालय में शिक्षक बनने के लिए एवं पीएचडी करने के लिए नेट,जे आर एफ की परीक्षा पास कर सकते हैं। विभिन्न आईआईटी एवं अन्य प्राविधिक इंस्टिट्यूट से एम टेक करने के लिए गेट की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। प्रोफेसर ललित कुमार ने एमएससी के विद्यार्थियों को नेट, गेट, बार्क, साइंटिस्ट बी इत्यादि की परीक्षा को क्वालीफाई करने के गुर सिखाए। इसके अलावा उन्होंने बताया कि भौतिक विज्ञान को ओपस्नल सब्जेक्टस लेकर हम सिविल सर्विस की भी तैयारी कर सकते हैं। अपनी तैयारी करने के लिये स्टेंर्डस किताबे ही पढ़ें। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जीके सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा लक्ष्य अपने विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में शीर्ष पर पहुँचना है। इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य इसी लक्ष्य को प्राप्त करना है। हमारे विद्यार्थियों ने देश विदेश में महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। हम इस दिशा में और अधिक प्रगति हेतु प्रयासरत हैं। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष कै. यजवेंद्र कुमार ने किया।