देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

एक मकान के बारजे का पेंटिंग करते समय नीचे गिरा मजदूर, मौत 

मजदूर की मौत से परिजनों में मचा रहा कोहराम, 

भदोही। चौरी थाना क्षेत्र के बरदहा पाल तिराहे के पास एक नवनिर्मित दो मंजिला मकान के प्रथम तल के बारजे पर पेंटिंग करते समय एक मजदूर मंगलवार की सायं गुटखा थूकने के लिए झुका कि बैलेंस बिगड़
गया। जिसके चलते वह नीचे गिर गया। आनन-फानन में लोग इलाज के लिए उसे सीएचसी भदोही ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उक्त स्थान पर बीडीएम पब्लिक स्कूल के संचालक दिनेश कुमार मौर्य उर्फ दीना द्वारा दो मंजिला मकान बनवाया गया है। इस समय मकान के बाहरी दिवाल पर रंग-रोगन करने का काम चल रहा है। विनोद राम गौतम (40 वर्ष) पुत्र रघुनाथ गौतम निवासी जगदीशपुर (सुजान) मकान के प्रथम तल के बारजे की बास के सहारे पेंटिंग कर रहा था। लोगों की मानें तो उसने गुटखा खा रखा था। सायं के 4 बजे वह गुटखा थूकने के लिए झुका। जिससे उसकी बैलेंस बिगड़ गई और वह नीचे गिर गया। आस-पास के लोग सरकारी एंबुलेंस से घायल मजदूर को इलाज के लिए
आनन-फानन में भदोही नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए। जहां पर चिकित्सकों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक मजदूर को एक पुत्र वकील (18 वर्ष) व एक पुत्री नीतू (22 वर्ष) है। पुत्री नीतू की शादी उनके द्वारा इसी वर्ष किया गया था। जबकि पुत्र अविवाहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button