अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 01 हिस्ट्रीशीटर सहित कुल 05 शातिर अपराधी गिरफ्तार

0 minutes, 1 second Read

आजमगढ़/थाना सिधारी पुलिस व स्वाट टीम प्रथम की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले 05 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से एक अदद चोरी की एसबीबीएल बन्दूक ZAROO GUN FACTORY 8178, 05 अदद पूर्ण निर्मित अवैध तमंचा, 17 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर (8 अदद सफेद पारदर्शी, 4 अदद लाल रंग, 3 अदद केसरी रंग व 2 अदद पीले रंग का), 04 अदद खोखा कारतूस 12 बोर (2 अदद सफेद रंग, 1 अदद लाल रंग, 1 अदद पीले रंग का), 01 अदद जिन्दा कारतूस 7.6 MM, 30 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, 18 अदद खोखा कारतूस .315 बोर, 11 अदद खोखा कारतूस .32 बोर (रिवाल्वर), 16 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 9MM, 02 अदद जिन्दा कारतूस .22 बोर, 36 अदद खोखा कारतूस .32 बोर (पिस्टल), 01 अदद मैगजीन लोहे का .32 बोर, 01 अदद अर्ध निर्मित तमंचा .315 बोर व 08 अदद नाल 12 बोर, 09 अदद रिपीट पिन, 13 अदद खटका स्प्रिंग, 02 अदद खटका, 01 अदद भट्ठी लोहे की, 01 अदद इलेक्ट्रिक कटर मशीन, 02 अदद बसुली, 01 अदद लोहे का ठीहा, 02 अदद आरी ब्लेड मय फार्म के, 02 अदद आरी ब्लेड, 10 अदद छेनी छोटी बड़ी, 04 अदद चपटा रेती, 01 अदद त्रिकोनी रेती, 02 अदद हथौड़ा लोहे की बेत सहित व 02 अदद हथौड़ा लकड़ी की बेत सहित, 07 अदद विभिन्न नम्बरों के रिन्च, 02 अदद सड़सी, 02 अदद पेंचकस, 02 अदद गिलमिट बरमा, 01 अदद लोहे की गुनिया, 02 किलोग्राम कोयला, 03 अदद कटर ब्लेड, 01 अदद घिसाई पत्थर, 02 अदद मोटी घिसाई ब्लेड बरामद किया गया है। थाना प्रभारी सिधारी विरेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह, चौकी प्रभारी मूसेपुर मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी मय हमराह स्वाट टीम प्रथम की संयुक्त टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर भदुली मूनी बाबा की कुटिया के पास बसवारी पहुँचकर छापा मारा गया जहाँ अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले 05 अभियुक्तों को समय 02.30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *