October 29, 2024
IMG-20240715-WA0108

वाराणसी/-मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवां-कपसेठी मार्ग पर डोमैला गांव के समीप रोड पर सोमवार की तड़के सुबह रोड के किनारे खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे डोमैला गांव निवासी जीतलाल सोनकर को कछवांरोड के तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित मैजिक (ढाला) ने धक्का मारते हुए कुछ दूर जाकर पेड़ से टकराकर पलट गई।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद अजय राज वर्मा व कछवांरोड चौकी प्रभारी जगदम्बा सिंह व परिजनों ने गम्भीर रूप से घायल युवक को एम्बुलेंस से इलाज के लिए भदवर स्थित हेरिटेज अस्पताल ले गए लेकिन युवक की रास्ते में ही मौत हो गई।वही घटना के बाद मैजिक (ढाला) का चालक वाहन छोड़कर भाग निकला मैजिक में मौजूद जौनपुर के युवको को ग्रामीणों ने पकड़कर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौप दिया।आक्रोशित परिजनों सहित ग्रामीणो ने युवक के शव को घटना स्थल पर लाकर रोड पर रखकर चक्काजाम कर दिया और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने व मुकदमा लिखकर कड़ी कार्यवाही की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव,नायब तहसीलदार राजातालाब संग्राम सिंह के साथ कपसेठी,राजातालाब व जंसा की फोर्स मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों व परिजनों के समझाने में लगे रहे लेकिन किसी भी तरह परिजन मानने को तैयार नही थे।वही ग्रामीणों व पुलिस के बीच जमकर छड़प भी हुआ।करीब ढाई घण्टे बाद एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने परिजनों के सामने एसडीएम राजातालाब अमित कुमार से बात कर मृतक युवक के परिजनों को मुआवजा में पांच लाख रुपया व मैजिक चालक के खिलाफ मुकदमा लिखकर कड़ी कार्यवाही करने के आश्वासन पर परिजनों ने पुलिस को शव सौपकर जाम समाप्त किया।मृतक युवक अपने पिता अशोक सोनकर के तीन पुत्रों में दूसरे नंबर का था व बीते अप्रैल महीने में युवक की शादी हुई।मृतक सब्जी बेचने का काम करता था।मृतक के मौत की सूचना मिलते ही मायके गई पत्नी लक्ष्मीना देवी घटना स्थल पर पहुंच पति के शव से लिपटकर रोने बिखलने लगी वही मां रानी देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मृतक के पिता अशोक सोनकर के तहरीर पर मिर्जामुराद पुलिस ने मैजिक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन को कब्जे में लेने के साथ ही मैजिक में मौजूद दोनों युवक से पूछताछ कर रही है।युवको ने पुलिस को बताया कि मैजिक (डाला) में मुर्गी लोड करने कपसेठी के तरफ जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *