देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

डीएम की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

संतकबीरनगर ।जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों, निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी प्रदर्शित करने वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्यों में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करें।
जिलाधिकारी द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित निर्माण कार्यो में प्रगति एवं छात्रवृत्ति का वितरण आदि से सम्बंधित समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान विद्यालयों में मध्यान भोजन का डाटा फीड करते हुए अपडेट रखने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से सम्बंधित कार्यो जैसे- जनपद में एम्बुलेंस की क्रियाशीलता, चिकित्सालयों में चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता, ओ0पी0डी0 की स्थिति, चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता एवं क्रियाशीलता सहित स्वास्थ्य सम्बंधित अन्य बिन्दुओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग से सम्बंधित प्रधानमंत्री किसान सम्माान निधि, पीएम  कुसुम, फसल अवशेष प्रबन्धन, कृषि रासयन सहित उद्यान, पी0डब्लू0डी0, मनरेगा, 15वां वित एवं 05वां वित, दुग्ध विकास, दिव्यांग पेंशन, जल निगम, पर्यटन, बेसिक शिक्षा, पशुपालन विभाग, उद्योग, पिछड़ा वर्ग, विभाग सहित समस्त विभागों द्वारा संचालित लाभार्थीपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं एवं निर्माण कार्यो की अद्यतन स्थिति एवं लक्ष्य के सापेक्ष भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
     इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मेंहदावल रमेश चन्द्र, डी0सी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, पीडी संजय कुमार नायक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, ए0आर0टी0ओ0 प्रियवंदा सिंह, सहित खण्ड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button