
उन्नाव। जिले में भगवान परशुराम मंदिर निर्माण कार्य को लेकर रविवार को संकल्प सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहर के फैंटेसी हाल में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और कार्यकर्ता शामिल हुए। संकल्प सभा का नेतृत्व सदर विधायक पंकज गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के दौरान भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की गई। संकल्प सभा में भाजपा जिला अध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने कहा कि भगवान परशुराम न सिर्फ शौर्य और पराक्रम के प्रतीक थे, बल्कि उन्होंने समाज को न्याय, समता और धर्म के पथ पर चलने की प्रेरणा दी। परशुराम मंदिर का निर्माण समाज के लिए आस्था का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि उन्नाव में इस भव्य मंदिर के निर्माण से युवाओं और आने वाली पीढ़ियों को धर्म और संस्कृति की सीख मिलेगी। सदर विधायक पंकज गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम ने अन्याय और अधर्म के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया। उनका जीवनचरित्र समाज को सदैव प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के संकल्प को मूर्त रूप देने में हर नागरिक का सहयोग आवश्यक है। विधायक ने लोगों से अपील की कि इस धार्मिक और सामाजिक कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने मंदिर निर्माण कार्य में आर्थिक और शारीरिक सहयोग देने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम में कई स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। संकल्प सभा में उत्साह का माहौल रहा और “जय परशुराम” के जयघोष से पूरा हाल गूंज उठा।
ReplyForward
|