
गाज़ीपुर, :उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा प्रस्तावित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET)-2025 को नकलविहीन, निर्विघ्न एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक पुलिस लाइन सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जनपद के सभी जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं संबंधित अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। आयोग द्वारा नामित अधिकारी ने परीक्षा संचालन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ पीपीटी के माध्यम से साझा कीं।
बैठक के दौरान एआरएम रोडवेज की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा की शुचिता एवं पारदर्शिता जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना या अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने निर्देशित किया कि नामित अधिकारी परीक्षा से पूर्व परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर भौतिक सत्यापन करें और केंद्र व्यवस्थापकों से समन्वय बनाकर समस्त तैयारियों की समीक्षा करें।
परीक्षा केंद्रों पर होंगी ये व्यवस्थाएँ
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर निम्नलिखित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएँ:
बिजली आपूर्ति और लाइव सीसीटीवी निगरानी
शुद्ध पेयजल, शौचालय, उचित फर्नीचर, एवं साफ-सफाई
सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार बैठने की व्यवस्था
यातायात व्यवस्था एवं वर्षा से बचाव हेतु विशेष प्रबंध
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, खाद्य सामग्री, कैलकुलेटर आदि केंद्र में लाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
परीक्षा का विवरण
तिथि: 6 एवं 7 सितम्बर, 2025
परीक्षा केंद्र: जनपद गाज़ीपुर के 19 केंद्र
परीक्षा की पाली:
प्रथम पाली: प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
द्वितीय पाली: अपराह्न 3:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक
कुल अभ्यर्थी: 33,120
तैनात अधिकारीगण:
5 जोनल मजिस्ट्रेट
19 सेक्टर मजिस्ट्रेट
19 केंद्र व्यवस्थापक
19 स्टैटिक मजिस्ट्रेट
19 केंद्र प्रभारी एजेंसी वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) दिनेश कुमार, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र प्रसाद, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, डीआईओएस, समस्त सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।