गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की समीक्षा और तैयारियों के सम्बन्ध में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक आहुत हुई।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर प्रदेश की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 56-गाजियाबाद उप निर्वाचन की घोषणा हो जाने के कारण उक्त विधानसभा को छोड़ा गया था, अब निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बंध में उक्त विधानसभा में प्रारूप 1 से 8 तक की तैयारी व अर्हता तिथि के रूप में 01.01.2025 के संदर्भ में एकीकृत ड्राफ्ट रोल तैयार करने की तिथि 25/11/2024 से 26/11/2024 है। एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन की तिथि 27/11/2024 है। दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 27/11/2024 से 12/12/2024 है। विशेष अभियान तिथियाँ 30/11/2024 व 08/12/2024 है। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण की तिथि 01/01/2025 है। जनपद की सभी विधानसभाओं की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06/01/2025 को किया जाना है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि सभी बीएलओ अपने—अपने बूथ की मतदाता सूची में शुद्धता लाने का पूर्ण प्रयास करें। सम्बंधित सुपरवाईजर लगातान उनके द्वारा किये गये कार्यों की जांच करे और सम्बंधित एआरओ सुपरवाईजरों द्वारा किये गये कार्यों की जांच करें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशा—निर्देशों के क्रम में राजनैतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने तथा पुनरीक्षण के कार्य में उनका सक्रिय सहयोग प्राप्त करने हेतु बूथ लेविल एजेन्ट्स की व्यवस्था कराने हेतु अनुरोध किया गया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा लोनी, मोदीनगर, मुरादनगर, साहिबाबाद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यों की समीक्षा गयी। उन्होने कहा कि किसी भी बीएलओ, सुपरवाईजर एवं एआरओ के स्तर पर कोई भी आवेदन लम्बित ना रहे, साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि मतदाता सूची में शुद्धता रहे।
बैठक में एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.सन्तोष कुमार उपाध्याय, एसडीएम सदर श्री अरूण दीक्षित, एसडीएम श्री चन्द्रेश कुमार सिंह, एसडीएम श्री राजेन्द्र कुमार, सभी एआरओ सहित राजनैतिक पार्टियों में श्री ताहिर हुसैन, श्री रमेश चन्द्र यादव सपा, श्री सुभाष चन्द्र शर्मा बीजेपी, श्री मनोज कुमार बसपा, डॉ.नरेन्द्र कुमारशर्मा कांग्रेस, श्री त्रिफूल सिंह सीपीआई (एम) सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।