November 28, 2024
13

बिजनौर। पटाखा फैक्ट्री में पैकिंग के दौरान अचानक आग लगने से पांच लोग झुलस गये तथा एक व्यक्ति की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी अनुसार हल्दौर थाना क्षेत्रांतर्गत कस्बा झालू के पास ग्राम गंगोडा जट्ट स्थित एक लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री में पटाखों की पैकिंग करते समय अचानक आग लग की सूचना थाना हल्दौर पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया।
इस दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गये तथा एक व्यक्ति अमित उम्र 35 वर्ष पुत्र कुलवीर निवासी ग्राम गोपालपुर थाना कोतवाली सदर की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया। तथा झुलसे हुए घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव वाजपेयी, एसडीएम सदर मनोज कुमार, दमकल थाना प्रभारी संजय शर्मा, हल्दौर थाना प्रभारी राम प्रताप सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीएफओ संजय शर्मा ने बताया कि घटना की बारीकी से जांच की जा रही है।
कपड़े धोने के टप को रगड़ने से उठी थी चिंगारी
बिजनौर। जिले के कस्बा झालू के निकट ग्राम गंगोड़ा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई, जिसमें एक की मौत एवं आधा दर्जन लोगों झुलस गये।
रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे हादसा हो गया। सूत्रों के अनुसार फैक्ट्री में दो युवक मज़ाक कर रहे थे, कपड़े धोने के टप को रगड़ने से चिंगारी उठी थी। जिसके बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *