
भदोही। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की संगोष्ठी बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष विकास दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव एवं भदोही प्रभारी कमलेश तिवारी कमल ने सम्बोधित करते हुते कहा कि पार्टी की नीतियों व सिद्धांतो को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है। कहा आगामी त्रिस्तरीय चुनाव में पार्टी दमखम के साथ प्रदर्शन करेगी। उन्होंने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ के अंदर जोश भरते हुए कहा कि त्रिस्तरीय चुनाव के साथ ही साथ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भी कमर कस लें। सभी लोग बूथ स्तर से तैयारी करें। बैठक में पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमे 50 की संख्या में गांव वालों ने पार्टी की नीतियों व सिद्धांतो से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की। पार्टी की सदस्यता लेने वाले में धर्मेंद्र सरोज ,अनिल कुमार सरोज, विकास कुमार सरोज, सुजीत कुमार भारतीय, पारसनाथ, चंद्रभान सिंह, गजराज सिंह, राम लखन पांडे, प्रेम शंकर पासी, उमाशंकर पासी, तेज प्रताप सिंह, दिव्यांशु सिंह, अमित गुप्ता, रंजीत गुप्ता, अनुज कुमार पासी, त्रिलोकी पासी, राजकुमार बिंद, रामदेव गुप्ता ,मनीष कुमार, राजन गुप्ता, सुमित गुप्ता, आयुष गुप्ता, अनुराग गुप्ता, अमन गुप्ता, विमलेश भारतीय, शुभम गुप्ता सहित कई अन्य लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के आयोजन जिला उपाध्यक्ष रत्नेश बिंद रहे। वहीं जिला संयोजक बिपिन तिवारी, जिला महामंत्री संतोष भारती ने भी सम्बोधित किया।