देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

मकर संक्रांति पर बडी संख्या मे श्रद्धालुओं ने गंगा मे लगाई आस्था की डुबकी

कन्नौज – मेहदी घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने मेहदीघाट पर गंगा जी मे लगाई डुबकी।भयंकर सर्दी के बाबजूद लोगों मे खासा उत्साह था। शहर से लेकर गांव तक लोगो ने खिचड़ी, पूडी सब्जी बांटकर बडे बुजुर्गो का आशीर्वाद भी लिया।श्रद्धालुओं ने  बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । हसेरन कस्बा के मेन तिराहे पर  विश्व हिंदू महासंघ भारत की तरफ से खिचड़ी भोज के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विश्व हिंदू महासंघ भारत के जिला अध्यक्ष कौशल सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिधूना मार्ग बंबा पुलिया पर आवागमन  कर रहे लोगों को खिचड़ी बितरण की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने पहुंचकर खिचड़ी भोज में भाग लिया।
इन्दरगढ़ क्षेत्र के मदारीपुर स्थिति मेहदीपुर बाला जी की गद्दी के पुजारी बाल अवस्था शैलेंद्र गुरुजी ने मंदिर के सेवादार सुदान सिंह सिमुआपुर ,धर्मेंद्र पटेल , बबलू औशेर, रघुवर राजपूत,सुमित कुमार, रवि पटेल, रवि ट्रीमुखा, निलेश राठौर इंदरगढ़,अशोक राजपूत, भूरा, सर्वेश, शिबा पटेल, मोहित राजपूत, अजय, सत्यनारायण, ओपी राजपूत, सतीश राजपूत, आकाश पटेल, अजीत, शिवनंदन, संतराम व रघुवीर सहित कई लोगों मौजूद रहे।
मढ़पुरा गांव मे शक्ति राठौर, भूरा राठौर व कन्हैया राठौर की अगुवाई मे इन्दरगढ़ सौरिख रोड पर खिचड़ी बितरण का कार्यक्रम हुआ। जिसमें देर शाम तक लोगों को प्रसाद के रूप मे खिचड़ी बांटी गई।
राजा हर्षवर्धन और राजा जयचंद की नगरी जनपद कन्नौज इत्र और इतिहास की नगरी भी है। कस्बा में मकर संक्रांति के अवसर पर संगठन के पदाधिकारी ने एकत्रित होकर खिचड़ी खिलाई कार्यक्रम में  रिंकू तिवारी , अनिल खटीक ,  लाखन सिंह, अवधेश मिश्रा, अवनीश तिवारी ,शोभित त्रिवेदी , सचिन सिंह, उदय भान सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button