भदोही। बाल श्रमिकों के रेस्क्यू के लिए श्रम विभाग, एएचटीयू पुलिस व कोतवाली भदोही की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। बुधवार को संयुक्त टीम द्वारा एक कालीन कारखाने से बाल श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे कुल 10 बालक मुक्त कराए गए। बरामद बाल श्रमिकों को नियमानुसार सीडब्ल्यूसी के समक्ष सुपुर्द किया गया।
मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अन्तर्गत ऑपरेशन मुक्ति (बचपन बचाओ अभियान) के तहत पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आज श्रम विभाग भदोही, एएचटीयू पुलिस टीम व कोतवाल भदोही की संयुक्त टीम द्वारा नगर भदोही के अंतर्गत रेस्क्यू कार्रवाई के दौरान जल्लापुर आलमपुर के एक कालीन कारखाने में छापेमारी की। जहां पर बाल श्रमिक (कालीन बुनकरों के हेल्पर) के रूप में कार्य कर रहे कुल-10 नाबालिग बच्चों पाए गए। सभी की उम्र करीब 8 से 10 वर्ष के बीच है। उन बच्चों को संयुक्त टीम द्वारा कालीन कारखाने से बरामद किया गया। बरामद श्रमिक बालकों को संयुक्त टीम द्वारा न्यायालय बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा श्रमिक बालकों के चिकित्सक परीक्षण एवं सेवायोजक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने सहित संपूर्ण विधिक प्रक्रिया के लिए श्रम विभाग भदोही को निर्देशित किया गया है।