देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

”शिक्षा का व्यवसायी करण की जांच सम्बंधी समिति” के कार्य.सभापति डॉ.मानवेन्द्र प्रताप सिंह ‘गुरू जी’ की अध्यक्षता में जनपद गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद की संयुक्त बैठक आहूत

हम सभी का उद्देश्य है 'शिक्षित एवं नशा मुक्त समाज': कार्य.सभापति डॉ.मानवेन्द्र प्रताप सिंह 'गुरू जी'

गाजियाबाद। दुर्गावति देवी सभागार, विकास भवन में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की ”शिक्षा का व्यवसायी करण की जांच सम्बंधी समिति” के कार्य.सभापति डॉ.मानवेन्द्र प्रताप सिंह ‘गुरू जी’ की अध्यक्षता में जनपद गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद की संयुक्त बैठक आहूत हुई। बैठक में गणमान्यों की उपस्थिति बैठक में मुख्य रूप से श्री विजय बहादुर पाठक समिति सदस्य, श्री अंगद कुमार समिति सदस्य, श्री अविनाश सिंह चौहान समिति सदस्य, श्री नरेन्द्र सिंह भाटी व श्री श्रीचन्द शर्मा समिति द्वारा विशेष आमंत्रित सदस्य, श्री धनंजय सिंह उप सचिव, श्री सौरभ दीक्षित समीक्षा अधिकारी, श्री अर्चित वाजपेई वृत्त लेखक, श्री गजेन्द्र सिंह अपर निजी सचिव एवं ​जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा, एडीएम प्रशासन गाजियाबाद व एडीएम गौतमबुद्ध नगर उपस्थित रहे।
विकास भवन प्रांगण में पहुंचने पर माननीय सभापति महोदय को गार्ड आॅफ आॅनर देकर सम्मानित किया गया। तदोपरांत सभापति महोदय सहित सभी गणमान्यों को पुष्पगुच्छ भेंट कर, शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए माननीय सभापति महोदय ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में व्यवसायीकरण की शिकायतों की जांच एवं शिक्षा क्षेत्र में बेहतर सुधार हेतु उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्वारा ”शिक्षा का व्यवसायी करण की जांच सम्बंधी समिति” का गठन किया है।
बैठक के दौरान माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा दोनों जनपदों में संचालित सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों की जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होने जाना की दोनो जनपदों में कितने विद्यालय, विश्व विश्वविद्यालय एवं मदरसे हैं। साथ ही विद्यार्थियों की संख्या एवं अध्यापकों की संख्या सहित अन्य जानकारी से भी अवगत हुए। उन्होने विद्यार्थियों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए जानना चाहा कि कितने विद्यार्थियो को इंशोरेन्स मिला है और कितने स्कूल/कॉलेजों द्वारा विद्यार्थियों का इंशोरेन्स कराया जाता है। इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी ने अवगत कराया कि अभी उनके पास आंकडे उपलब्ध नहीं है, माननीय अध्यक्ष महोदय ने 2 माह के अन्दर उक्त जानकारी स​मिति को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने स्कूल/कॉलेजों द्वारा छात्रों से लिये जाने वाले शुल्क पर भी जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी स्कूल/कॉलेज नियमों के ​विरूद्ध शुल्क ना लें, यदि ऐसा पाया जाता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएं। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों को दी जाने वाली योजनाएं के तहत धनराशि को उनके खाते में डाली जाएं, जब ​भी किसी छात्र का एडमिट कार्ड बनाया जाएं उनका बैंक खाता संख्या भी उसमें समायोजित किया जाएं। जिससे उनको मिलने वाली धनराशि उसके खाते में हस्तान्तरित की जा सके। अध्यक्ष महोदय द्वारा विद्यालयों/कॉलेजों में चलने वाले वाहनों के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की गयी। जिस पर सम्भा​गीय परिवहन अधिकारियों ने बताया कि स्कूल/कॉलेजों के वाहनों की फिटनेस और परमिट की निरंतर जांच होती रहती है, नियमानुसार गलत पाएं जाने पर चालाव व सीजिंग की कार्यवाही की जाती है। इसके साथ ही विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर वाहनों की जांच की जाती है, इसी के साथ वाहन में वाहन चालक, परिचालक व अटेंडेंट होते हैं। अध्यक्ष महोदय द्वारा इस सम्बंध में सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने दोनों जनपदों केे उच्च शिक्षा अधिकारी, डीआईओएस और बीएसए से विभागों में कार्य कर रहें कर्मचारियों व अध्यापकों की जानकारी प्राप्त करते हुए यह भी जाना की जनपद में कहां—कहां कितने पद रिक्त हैं। उन्होने रिक्त पदों की सूची समिति को जल्द उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
माननीय अध्यक्ष महोदय ने स्वास्थ्य विभाग से जानकारी ली की उनके विभाग द्वारा स्कूल/कॉलेजों में क्या—क्या सुविधाएं प्रदान कराई जाती हैं, जानकारी प्राप्त करने के उपरान्त अध्यक्ष महोदय ने निर्देशित किया स्वास्थ्य विभाग जनवरी व जुलाई के माह में सभी सरकारी स्कूल/कॉलेजों को मैडिकल किट सहित छात्र—छात्राओं से सम्बंधित दवाई उप​लब्ध करायें। साथ ही समय—समय पर स्वास्थ्य जांच कैम्प भी लगवायें। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग किसी प्रकार की लापरवाही ना बरते।
माननीय अध्यक्ष महोदय ने आरटीई एक्ट के तहत दोनों जनपदों के स्कूलों में मिलने वाले दाखिलों के बार में अवगत होते हुए निर्देशित किया कि आरटीई में मैपिंग विद्यार्थियों का शत—प्रतिशत नामांकन कराना सुनिश्चित किया जाएं। साथ ही यदि ​किसी विद्यालय द्वारा इस सम्बंध में लापरवाही या आनाकानी की जाती है तो उन विद्यालयों पर कार्यवाही करते हुए उनकी सूची स​मिति को उपलब्ध कराई जायें। ऐसे विद्यालयों की मान्यता का प्रत्याहरण किया जाएं।
माननीय अध्यक्ष महोदय ने विद्यार्थियों को मादक पदार्थो से दूर रखने/बचाने हेतु आबकारी, पुलिस व शिक्षा विभाग से जानकारी ली कि उनके द्वारा क्या—क्या कदम उठाये जा रहे हैं। जानकारी प्राप्त होने पर अध्यक्ष महोदय ने निर्देशित किया कि स्कूल/कॉलेजों के आप—पास कोई भी मादक पदार्थ की दुकानें संचालित नहीं होनी चाहिए। नियमानुसार उन सभी दुकानों को वहां से हटवाया जाएं, इसके लिए पुलिस विभाग की सहायता ली जाएं। इस सम्बंध में की जाने वाली कार्यवाही से समिति को अवगत कराया जायें।
बैठक के अंत में अध्यक्ष महोदय ने कहा कि बैठक के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर एवं सकारात्मक सुधार हेतु 32 बिन्दुओं पर चर्चा हुई। हम सभी का उद्देश्य ‘शिक्षित एवं नशा मुक्त समाज’ है। इसके लिए हमें उत्कृष्ट कार्य करने हैं। बैठक के दौरान हमने जाना की अभी भी शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर और सुधारत्मक कार्य किये जा सकते हैं, जो हम सभी को आपसी समन्वय बनाकर करने हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप हर पात्र लाभार्थी को लाभ और हर पीड़ित को न्याय दिलाना हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। इसी के साथ सकारात्मक सोच और दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करें।

बैठक में विभागों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति
बैठक में दोनो जनपदों के बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा, आईटीआई, पॉलीटैक्निक, समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button