धामपुर । रामगंगा काॅलोनी धामपुर में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से वातावरण अद्भुत हो गया । श्रद्धालुगणों ने भक्तिमय एवं आनन्दित होकर कथा का श्रवण किया । विदित हो कि श्री हरिवेद विद्यया पीठ्म के तत्वावधान में कथावाचक सुरेन्द्र भारद्वाज जी महाराज के श्रीमुख से रामगंगा काॅलोनीवासियों के सौजन्य से 132 के.वी. पावर स्टेशन के निकट श्रीमद्भागवत गीता महापुराण कथा में प्रतिदिन बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरूषों ने कथा का श्रवण किया । हवन-पूजन के पश्चात कथा का पारायण किया गया । श्रीहरि कथा के समापन उपरान्त काॅलोनीवासियों के सहयोग से विशाल भण्डारा प्रसाद वितरित किया गया । बाबू मुकेश कुमार ने बताया कि यह कथा न केवल आध्यात्मिक उत्थान का माध्यम है , बल्कि समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है । कार्यक्रम आयोजन में धर्मवती भटनागर, कुसुम देवी, सरिता शर्मा, ऊषा देवी, इन्द्रेश शर्मा, सुमन रस्तौगी, हेमलता, पं. रामेश्वर प्रसाद शर्मा , श्यामलाल आचार्य, मेघराज जी, अशोक कुमार भटनागर, देवकुमार, मुकेश कुमार, परविन्द्र कुमार, संतोष कुमार , होशियार सिंह, मुकेश कुमार फौजी, सुनील कुमार एवं संतोष कुमार आदि का मुख्य सहयोग रहा।