
प्रयागराज।खानम आर्ट गैलरी करेली प्रयागराज में कल मास्टरशेफ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी पाककला का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में भारतीय, चीनी और पारंपरिक व्यंजनों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत की गई, जो देखने में अत्यंत सुंदर और स्वाद में लाजवाब थीं।प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपने व्यंजनों को बनाने में बहुत मेहनत की और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जजों ने आनंद लेते हुए हर व्यंजन का स्वाद लिया और बच्चों को आशीर्वाद दिया।गैलरी की निदेशक डॉ. ज़ाहेदा खानम ने बच्चों को उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और जजिंग में पूरा सहयोग किया।फ़ातमी इकबाल और सबा बानो जजिंग के लिए उपस्थित रहीं।गैलरी के एग्जीक्यूटिव मेंबर व मीडिया प्रभारी रवीन्द्र कुशवाहा ने बताया कि खानम आर्ट गैलरी का पाक कला का पांचवां आयोजन था, जो बहुत सफल रहा।हमें उम्मीद है कि आगे भी इस तरह के विभिन्न कलात्मक आयोजन होते रहेंगे और बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता रहेगा।