भदोही। स्थानीय थाना क्षेत्र के अरबना पूरे खुशीहाल गांव के वनवासी बस्ती में एक 5 माह के बच्चें को जंगली जानवर सोते समय उठा ले गया। मंगलवार को सुबह के समय बच्चे का शव घर से 25 मीटर दूर झाड़ियों में पाया गया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
उक्त गांव के बनवासी बस्ती निवासी राजकुमार उर्फ बिजई की पत्नी संतरा देवी अपने 5 माह के बच्चें के साथ घर के बाहर सो रही थी। सोमवार को रात के किसी समय आया जंगली जानवर बच्चें को उठा ले गया। सुबह जब संतरा देवी की नींद खुली तो खोजबीन शुरू कर दी गई। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। वहीं खोजबीन के दौरान बच्चें का क्षत-विक्षत शव घर के 25 मीटर दूर झाड़ियों में पाया गया। जिसे जंगली जानवर द्वारा ले जाने की पुष्टि हुई। क्षेत्र में जंगली जानवर होने की बात से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग के सीओ आलोक रंजन के निर्देश पर उप रेंजर संतोष शुक्ला, एरिया प्रभारी नंदलाल, सहायक तारकनाथ, दिनेश कुमार एवं राजकुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उनके द्वारा वहां पर जांच पड़ताल किया जा रहा था। हालांकि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है।