कन्नौज-ठठिया थाना क्षेत्र के कौशलपुर्वा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की घटना है। यहां कक्षा 2 के छात्र को अध्यापक ने गुस्से मे आकर पटक दिया। जिससे छात्र का एक हांथ टूट गया। जानकारी होने पर स्कूल पहुंचे परिजनो ने मेड़िकल कालेज तिर्वा मे इलाज शुरू कराया।पीड़ित छात्र के पिता ने थाने मे तहरीर दी।
घटना ठठिया थाना क्षेत्र के कौशलपुर्वा गांव का है। जहा प्राथमिक विद्यालय मै तैनात अध्यापक विनय कुमार से कक्षा 2 के छात्र किशन कुमार के बस्ते से परीक्षा पैड़ खोने की शिकायत अध्यापक से करने पहुंच गया। इससे नाराज होकर अध्यापक ने छात्र किशन की पिटाई करते हुए पटक दिया। जिससे छात्र किशन का हांथ टूट गया। जानकारी होने पर परिजन छात्र को लेकर मेड़िकल पहुंचे। जहां छात्र का इलाज चल रहा है।पीड़ित छात्र किशन कुमार के पिता नीरज दोहरे ने थाने थाने मे तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। थानाध्यक्ष किशन पाल ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
अध्यापक विनय कुमार का कहना है कि छात्र स्कूल मे झूला झूलते बक्त गिर गया था। जिस कारण उसे चोट लगी है। छात्र के पिता ने धन उगाही के लिए झूठे आरोप लगाए है। इससे पहले भी कई लोगों पर झूठे आरोप लगाकर पैसे ले चुके है। सही से जांच होने पर हकीकत सामने आ जाएगी।