भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन बी.एल.डब्लू., पहाड़ी नकाईन तिराहा पर दिनांक 12.03.2024 (मंगलवार) दोपहर 12.00 बजे आयोजित किया गया जिसमे उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू & कश्मीर के साथ-साथ भारत के अन्य राज्यों एवं बनारस रेल इंजन कारखाना से राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने ज़ोर आजमाइश किया। विराट कुश्ती दंगल के मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल थे।
दंगल के संरक्षक,आयोजक एवं संयोजक श्री कल्लू पहलवान, श्याम लाल पहलवान, बिहारी पहलवान, राममिलन पहलवान, राकेश सिंह,उपेंद्र पहलवान, राजन पहलवान, पवन पहलवान,साजिद पहलवान गाजीपुर, इमरान पहलवान,मुकेश पहलवान, उमेश पहलवान, अरविंद पहलवान, मनीष पाल, अनिल पाल, प्रदीप पटेल (पूर्व प्रधान), प्रकाश प्रधान, विजय पहलवान, राहुल यादव संजय सेठ दिनेश पटेल आदि लोग है।